ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी
प्रतिनिधि, रजौली.
प्रखंड की धनार्जय नदी में मंगलवार को अचानक बाढ़ आ जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण अरुण कुमार, गोल्डन कुमार, राहुल कुमार व मो. जमील ने बताया कि धनार्जय नदी में बाढ़ आ जाने से नदी पार स्थित धमनी, छतनी, कुम्हरुआ समेत दर्जनों गांवों का संबंध मुख्यालय स्थित बाजार से कट गया है. बताया कि राज शिव मंदिर के समीप पुल का निर्माण नहीं होने से गांव वाले लोगों को पांच किलोमीटर अधिक घूम कर प्रखंड मुख्यालय व बाजार आवागमन करना पड़ेगा. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव झा ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण विभाग को सूचना देकर नदी किनारे बाढ़ नियंत्रण कर्मी को लगाया जायेगा, ताकि किसी प्रकार का हादसा नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है