सांसद, डीएम, एसडीओ सहित स्थानीय अधिकारियों को सौंपा आवेदन
प्रतिनिधि, हिसुआ
हिसुआ के फुटपाथी संघ के अधिकारी और दुकानदारों ने जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को आवेदन देकर स्थायी दुकान और वेडिंग जोन देने की मांग की है. उन्होंने सांसद, डीएम, एसडीओ, बीडीओ, सीओ, इओ, मुख्य, उपमुख्य पार्षद आदि को आवेदन देकर अपनी मांग रखी है. दुकानदारों ने सामूहिक रूप से बैठक कर इसका निर्णय लिया और इस पर लगातार आंदोलन और संघर्ष करने का संकल्प लिया. दुकानदारों का कहना है कि हम लगातार परेशानी उठा रहें हैं. बार-बार हमारी सजी-सजाई दुकानों को उजाड़ दिया जाता है. हमलोगों से जबरन जुर्माना वसूला जाता है. लेकिन, हमारी परेशानी पर स्थानीय अधिकारी और नगर पर्षद कोई ठोस पहल नहीं कर रहा हैं. अतिक्रमण हटाने के नाम पर हमें बार-बार उजाड़ा जाता है. आखिर हम सब्जी और अन्य जरूरत की चीजें बेचना बंद कर दें.या फिर हम कहां जाएं प्रशासन बताये.वेंडर पहचान पत्र मिला पर नहीं मिला बेचने का स्थान
दुकानदारों ने कहा कि वर्षों से फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपना भरण-पोषण करते हैं. हमें नगर पर्षद से वेंडर का पहचानपत्र दिया गया और रजिस्ट्रेशन भी हुआ है. पांच-सात वर्षों से हमें आश्वासन मिल रहा है कि आप लोगों को स्थायी दुकान दिया जायेगा, वेंडिंग जोन बनाया जायेगा. लेकिन. अभी तक कुछ नहीं हुआ. केवल हमलोगों पर बुलडोजर चला है. थक हार-कर हम आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे. उन्होंने आवेदन में नगर पर्षद की खाली पड़ी भूमि पर वेडिंग जोन बनाने, अस्पताल के पास की भूमि पर स्थायी दुकान देने, पूर्व में बनी दुकानों को फुटपाथी दुकानदारों के नाम आवंटित करने आदि की मांग की है.नगर पर्षद से बनने वाली भी दुकानों को फुटपाथी दुकानदारों को आवंटित करने की मांग
साथ ही साथ नवादा से गया रोड में हिसुआ पोस्ट ऑफिस के पास से पंडित जी के आरा मशीन तक. विश्व शांति चौक से स्टेशन रोड में नर्सरी तक, चौक से राजगीर रोड में महालक्ष्मी हॉल तक बेरिकेटिंग कर दुकान बनाकर देने की मांग की है. भविष्य में नगर पर्षद की ओर से बनने वाली सभी दुकानों को फुटपाथी दुकानदारों को आवंटित करने की मांग की है. बता दें कि हाल ही में डीएम, एसपी ने भी स्थानीय अधिकारियों, दुकानदारों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस पर हल का निकाला था. लेकिन, इस पर अभी तक पहल नहीं हुई है. लगभग कई सालों से वेंडिग जोन बनाने का प्रस्ताव नगर पर्षद ले रहा है लेकिन अभी तक वेंडिंग जोन नहीं बना है. बैठक में उपमुख्य पार्षद टिंकू कुमार चौधरी, पूर्व पार्षद मोहम्मद असगर अली, सब्जी ठेकेदार मनोज कुमार, फुटपाथी संघ के संतोष रविदास, हामिद आलम, सुलेंद्र सिंह, बब्बू कुमार, मो शफीक मो साहेब सहित संघ के अधिकारी और लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है