दर्जनों अधिवक्ताओं ने थामा जदयू का दामन
नवादा नगर.
गुरुवार को नवादा सिविल कोर्ट में जदयू विधि प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार पहुंचे. इस दौरान जदयू विधि प्रकोष्ठ नवादा जिला कमेटी का गठन किया गया. बिहार स्टेट बार काउंसिल चुनाव में नवादा से एकमात्र प्रत्याशी रहे अधिवक्ता आदित्य राज मेधावी से विचार-विमर्श के बाद जिला कमेटी की घोषणा की गयी. इसमें विनोद कुमार को जिलाध्यक्ष, अब्दुल जब्बार को जिला उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र कुमार त्यागी को प्रधान महासचिव, अखिलेश कुमार को महासचिव और महेंद्र प्रसाद को जिला सचिव के रूप में मनोनीत किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस से जुड़े दर्जनों वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने डॉ. आनंद कुमार की मौजूदगी में जदयू विधि प्रकोष्ठ की सदस्यता ग्रहण की. डॉ. आनंद कुमार ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों को आगामी 13 जुलाई को पटना स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में होने वाले राज्य स्तरीय अधिवक्ता संवाद कार्यक्रम में आमंत्रित किया. वहीं इस मौके पर नवनिर्वाचित पदाधिकारी को राजा यादव, सुरेश यादव, तबस्सुम मेहर, अखिलेश सिंह अधिवक्ता आदि ने बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है