24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मास्टर चाबी और चोरी की बाइक के साथ चार आरोपित गिरफ्तार

Nawada news. मेसकौर थाने की पुलिस ने चोरी की एक बाइक व मास्टर चाबी के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

बाइक चोर गिरोह का खुलासा, अंतरजिला में बाइक चोरी करते थे आरोपित शहर व गांव से चोरी के बाद बाइक को सीधे दूसरे जिले के गिरोह को बेच देते थे फोटो – गिरफ्तार आरोपित. प्रतिनिधि, मेसकौर मेसकौर थाने की पुलिस ने चोरी की एक बाइक व मास्टर चाबी के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. मेसकौर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में मेसकौर थाना कांड संख्या 152/25 दिनांक 29/07/25 धारा 303(2)/317(4)/3(5) बीएनएस के नामज़द विधि विरुद्ध बालक के अलावा गंगा बाड़ा गांव के सूरज कुमार पिता संजय राजवंशी, मेसकौर तेतरिया के आयुष कुमार पिता छोटे राम और गुलजार बिगहा फतेहपुर गया जी के नीतीश कुमार पिता संजय राजवंशी को न्यायालय में उपस्थित किया गया है. उल्लेखनीय है कि इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल एवं मास्टर चाभी बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ये लोग शहर एवं गांव से बाइक चुराकर दूसरे जिले में बेचने का कार्य करते हैं. इनलोगो के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने हेतु मास्टर चाबी व रिंच भी बरामद किए गए. पूछताछ में बताया कि चोरी करने के बाद सुरक्षित जगह पर पहुंचकर दूसरे जिले के गैंग के सदस्यों को मोटरसाइकिल बेच दी जाती है. बिक्री के बाद मिले पैसे को अपने गैंग के सभी सदस्यों में बांट लिया जाता है. साथ ही गिरफ्तार चोरो ने बताया की वाट्सअप के माध्यम से अपने गैंग सदस्यों के बीच आपस में संपर्क व चोरी के मोटरसाइकिल का फोटो का आदान प्रदान करते हैं. अधिकांश मोटरसाइकिल शराब तस्कर, मोटर व स्मरसीबूल चोर व अपराधियों के हाथों सप्लाइ की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel