प्रतिनिधि, रजौली
रजौली थाना पुलिस ने हत्या और एससी-एसटी एक्ट से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में कुल चार महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. पहला मामला रजौली थाना क्षेत्र के गंगटा गांव का है, जहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि 21 जून को एक पीड़ित बुजुर्ग महिला अपने खेत में काम कर रही थीं, तभी परण यादव की पत्नी बच्चिया देवी और जीतन यादव की पत्नी सुइया देवी ने उन्हें डायन कहकर घास काटने वाले हंसुए से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन, अगले ही दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इसके बाद हत्या मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गंगटा गांव निवासी बच्चिया देवी और सुइया देवी को गिरफ्तार कर लिया है.इधर, पुलिस ने मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में सोहदा गांव की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं में नुनू यादव उर्फ बीरेंद्र यादव की पत्नी दासो देवी और सुनील यादव की पत्नी संगीता देवी शामिल हैं. जिन्हें भी गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया. थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि गिरफ्तार की गई चारों महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है