23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा में एक ही दिन में चार बाइक की चोरी, पुलिस को चुनौती

NAWADA NEWS.नवादा शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है और बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है.जो पुलिस के लिए चुनौत साबित हो रहा है. सोमवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों से चार लोगों की बाइकें चोरी हो गयी.

सभी घटनाएं नगर थाना क्षेत्र की है, नवादा पुलिस की गश्ती व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर उठ रहे सवाल

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

नवादा शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है और बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है.जो पुलिस के लिए चुनौत साबित हो रहा है. सोमवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों से चार लोगों की बाइकें चोरी हो गयी. हैरानी की बात यह है कि सभी घटनाएं नगर थाना क्षेत्र की है और दिनदहाड़े हुई हैं. वहीं एक ही दिन में चार बाइक चोरी की घटनाओं ने जहां आम लोगों को दहशत में डाल दिया है, वहीं नवादा पुलिस की गश्ती व्यवस्था और अपराध नियंत्रण पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पहली घटना – जेल रोड से बाइक गायब

पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मेघीपुर निवासी राजीव कुमार अपने पिता के दांत का इलाज कराने नगर थाना क्षेत्र स्थित जेल रोड पर डॉ संतोष कुमार के क्लिनिक पहुंचे थे. वे बाहर में बाइक खड़ी कर इलाज के लिए अंदर गये, तो चोरों ने उनकी बाइक पर हाथ साफ कर दिया. जब तक राजीव कुछ समझ पाते, बाइक चोरी हो चुकी थी.

दूसरी घटना – सदर अस्पताल परिसर में चोरी

शेखपुरा जिला के केवटी निवासी मनीष कुमार अपनी पत्नी का इलाज कराने सदर अस्पताल नवादा पहुंचे थे. अस्पताल में व्यस्तता के बीच चोरों ने मौका देख मनीष की बाइक चुरा ली. घटना के बाद मनीष परेशान होकर काफी खोजबीन की. लेकिन, बाइक का कहीं पता नहीं चला.

तीसरी घटना – हरिश्चंद्र स्टेडियम के पास से चोरी

नरहट थाना क्षेत्र के पुंथर गांव निवासी पंकज कुमार, डॉ. रमेश कुमार के क्लिनिक में काम करते हैं. रोज की तरह वे क्लिनिक पहुंचे और बाइक बाहर खड़ी की और अंदर काम करने चले गये. कुछ देर बाद जब आये तो बाइक गायब थी. हैरत की बात यह है कि यह घटना स्टेडियम जैसे व्यस्त इलाके में हुई.

चौथी घटना – दोस्त ने ली बाइक, चोरों ने कर दी पार

नारदीगंज थाना क्षेत्र के हड़िया गांव निवासी रोशन कुमार के दोस्त मंटू कुमार उसकी बाइक मांग कर डॉ. अखिलेश मोहन के क्लिनिक पर इलाज कराने गया था. वहीं से चोरों ने बाइक पार कर दी. दोस्त से बाइक लेकर जाना उन्हें भारी पड़ गया.

आवेदन के बाद पुलिस जांच में जुटी

इन चारों मामलों में बाइक मालिकों ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. आवेदन के आधार पर नगर थाना पुलिस ने चारों घटनाओं की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और अब पुलिस इन मामलों की छानबीन में जुटी है.

बेखौफ चोर, बेबस पुलिस

एक ही दिन में चार बाइक चोरी की इन वारदातों ने नवादा पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है. खास बात यह है कि ये सभी घटनाएं नगर थाना क्षेत्र के व्यस्त और प्रमुख इलाकों में हुई हैं, जहां दिन-रात पुलिस की गश्ती टीम तैनात रहती है. बावजूद इसके, चोरों ने न सिर्फ पुलिस को चकमा दिया, बल्कि आमजन में दहशत पैदा कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि नवादा में बाइक चोरी अब आम बात हो गयी है. चोर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि दिनदहाड़े भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बाइक चुराने से नहीं हिचकते. वहीं, नवादा पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन मामलों का खुलासा किया जायेगा,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel