22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजौली से चार अपराधी गिरफ्तार

80 लाख के सोने के बिस्कुट की लूट का पुलिस ने किया उद्भेदन

80 लाख के सोने के बिस्कुट की लूट का पुलिस ने किया उद्भेदन,

उपमुख्य पार्षद का पुत्र भी अपराधी में शामिल

पुलिस ने दो वाहनों को भी किया जब्त

प्रतिनिधि, रजौली.

कोडरमा घाटी में बीते 15 जून की रात्रि को छपरा के एक स्वर्ण व्यवसायी दीपक गुप्ता से 80 लाख रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट की लूट का उद्भेदन कोडरमा पुलिस ने किया है. कोडरमा पुलिस ने रजौली पुलिस के सहयोग से सघन छापेमारी कर लूट में संलिप्त दो वाहनों को जब्त किया. साथ ही लूट के 800 ग्राम सोने में से 673.7 ग्राम सोने के बिस्कुट को बरामद किया है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 70 लाख रुपये है. साथ ही लूटकांड में शामिल रजौली नगर पंचायत के उपमुख्य पर्षद पुत्र समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में रजौली नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद फिरोजा खातून के पुत्र मो कासिम, पुरानी बस स्टैंड निवासी राजेश कुमार चौधरी के पुत्र अमन कुमार, अनिल प्रसाद यादव के पुत्र सोनू कुमार, स्व. रामनाथ सिंह के पुत्र नीतीश कुमार एवं स्व. कृष्णा सिंह के पुत्र टिंकू कुमार शामिल हैं. कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक एसआइटी टीम का गठन किया गया. इस घटना में शामिल रजौली के पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई. साथ ही लूट में संलिप्त दो वाहनों को जब्त किया गया है.

क्या है घटना क्रम

बीते 15 जून की रात्रि कोलकाता से लौट रहे छपरा के स्वर्ण व्यवसायी दीपक गुप्ता अपने एक साथी के साथ कोडरमा घाटी होते वापस लौट रहे थे. इसी बीच कोडरमा घाटी के बीच उनकी कार खराब हो गयी. गाड़ी की मरम्मत करने के बहाने कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर पास में रहे 800 ग्राम सोने को लूट लिया. इस दौरान अपराधियों में से एक व्यक्ति का मोबाइल स्वर्ण व्यवसायी के हाथ लग पाया. वहीं, अगले दिन कोडरमा पुलिस को लूटकांड की जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की गयी. इस घटना में शामिल अपराधी नीतीश कुमार ने बताया कि 15 जून को वे अपने भतीजे विक्रम कुमार तथा भांजे सोनू कुमार उर्फ सौरभ कुमार को कोडरमा रेलवे स्टेशन लेने आया था. वापस अपने घर रजौली जाने के क्रम में कोडरमा घाटी में बच्चों को उल्टी होने लगी. इस वजह से अपनी गाड़ी को घाटी में रोका, जहां उसने देखा कि वहां पर पहले से एक खराब गाड़ी खड़ी थी और उसमें सवार लोग गाड़ी ठीक करने का प्रयास कर रहे थे. उनकी मदद के लिए नीतीश उनके पास गया. इसी बीच नीतीश के भांजे का मोबाइल वहां पर गिर गया. खोजबीन के क्रम में उसे दीपक गुप्ता की खराब गाड़ी में सोने के बिस्किट होने की जानकारी मिली. यह देख उसके मन में लालच आ गया. उसने इसकी जानकारी अपने सहयोगी मो. कासीम उर्फ गोरे, सोनू कुमार और अमन कुमार को दी और सोना लूटने की साजिश रच डाली. सभी अपराधकर्मी वहां पहुंचे और दीपक गुप्ता के साथ मारपीट की व सोना को लूट कर फरार हो गये.

पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोडरमा एसपी ने बताया कि मामले के उद्भेदन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों दो हजार रुपये एवं सिपाहियों को एक हजार रुपये दिये जायेंगे. साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel