23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटकांड में चार अपराधी धराये

नवादा न्यूज : चितरकोली में एक व्यक्ति से मारपीट कर बाइक लूटी

नवादा न्यूज : चितरकोली में एक व्यक्ति से मारपीट कर बाइक लूटी

रजौली.

स्थानीय थाना क्षेत्र के चितरकोली के समीप सोमवार की रात्रि 11 बजे अपराधियों ने एक व्यक्ति की बाइक लूट ली. उसे मारपीट कर जख्मी कर दीया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट व मारपीट की घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूटी गयी बाइक को बरामद किया है. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ रजौली गुलशन कुमार ने बताया कि पीड़ित झारखंड के कोडरमा थाना क्षेत्र के फुलवड़िया गांव निवासी किशोर कुमार मुर्मू के पुत्र अभिषेक मुर्मू हरदिया पंचायत के भौर गांव स्थित विकास भट्ठा से काम करके वापस अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में चितरकोली के समीप अपराधियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर बाइक लूट ली. इस घटना के बाद पीड़ित ने सबसे पहले डायल 112 के पदाधिकारी को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायल व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया और घटना की सूचना रजौली थाना को दी.

एसआइटी को मिली कामयाबीपुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. एसआइटी में अपर थानाध्यक्ष एसआइ अजय कुमार, पीएसआइ सचिन कुमार, एएसआइ जयशंकर पांडेय व सशस्त्र बल में सिपाही सूरज कुमार तांती व सोनू कुमार मौजूद रहे. एसआइटी ने स्थानीय चौकीदार मनोज कुमार व चौकीदार पुत्र विनोद कुमार की मदद से सोमवार की पूरी रात अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटी गयी बाइक की बरामदगी को लेकर छापेमारी की. इस छापेमारी के क्रम में एसआइटी ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई. साथ ही लूटी गयी बाइक को भी बरामद किया गया.

इन अपराधियों की गिरफ्तारीअपराधियों की पहचान चितरकोली गांव निवासी मिथिलेश यादव के पुत्र विकास कुमार, शंभू सिंह के पुत्र गोदाम सिंह व शैलेंद्र यादव के पुत्र अवधेश कुमार व कसयाडीह गांव निवासी अरविंद यादव के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकारोक्ति बयान में अपने अपराध को स्वीकार किया है. कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस ने पूछताछ के उपरांत चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel