23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाने में आयोजित जनता दरबार में चार जमीन विवादों का निपटारा

NAWADA NEWS.रजौली थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में अंचल अधिकारी गुफरान मजहरी और थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार की मौजूदगी में चार जमीन विवादों का निपटारा किया गया.

प्रतिनिधि, रजौली

रजौली थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में अंचल अधिकारी गुफरान मजहरी और थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार की मौजूदगी में चार जमीन विवादों का निपटारा किया गया. इस जनता दरबार का उद्देश्य जमीन संबंधी विवादों को आपसी सहमति और बातचीत से हल करना था, ताकि लोगों को कोर्ट के चक्कर न लगाने पड़ें. सीओ ने बताया कि जनता दरबार में कुल चार मामले आये थे. इन मामलों में दोनों पक्षों के बीच के विवादों को सुनकर आपसी सुलहनामा पर सुलझाया गया. सीओ ने बताया कि जिन लोगों के बीच विवाद था, उनमें जोगियामारण गांव के सुरेश महतो और अर्जुन यादव, होरिला गांव के विशुन यादव और शिवालक यादव, शोहदा गांव के चांदो मिस्त्री और रंजीत राजवंशी, टकुआटांड़ गांव के छोटू यादव और अजय यादव का मामला शामिल है. इन सभी मामलों में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से विवाद को खत्म करने का फैसला किया, इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि इस तरह के जनता दरबार से न केवल कानूनी प्रक्रियाओं का बोझ कम होता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भाईचारा और शांति का माहौल भी बना रहता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह पहल आगे भी जारी रहेगी, ताकि स्थानीय स्तर पर सभी विवादों का समय पर समाधान हो सके. इस मौके पर थाने की एसआइ अंजली कुमारी व अंचल नाजिर शिव शंकर कुमार भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel