चितरकोली जांच चौकी पर कार्रवाई
प्रतिनिधि, रजौली.
बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित चितरकोली जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने पश्चिम बंगाल से पटना जा रही एक लग्जरी कार से चार बोतल विदेशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना तब हुई, जब ये लोग पश्चिम बंगाल के तारापीठ से लौट रहे थे. गिरफ्तार लोगों ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि कार में शराब रखी हुई है. उनके अनुसार तारापीठ में उनके साथ के कुछ लोगों और ड्राइवर ने कार में शराब रखी थी और वे उसे निकालना भूल गये थे. उन्होंने बताया कि वे एक इमरजेंसी में पटना के लिए निकले थे. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार में शराबबंदी को लेकर चितरकोली जांच चौकी पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इसी क्रम में उत्पाद एएसआइ रमेश कुमार सिंह ने ब्रेजा कार डब्ल्यूबी 08सी 7231 को जांच के लिए रोका. जांच में कार से ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की की 180 एमएल की दो बोतलें और 375 एमएल की एक बोतल, ब्लैक एंड व्हाइट व्हिस्की की 375 एमएल की एक बोतल बरामद हुई. लोगों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी मो. साबिर अली, संतोष पोद्दार, जियाउल हक और राजू कुमार साव के रूप में हुई है. जब्त शराब और कार के साथ ही गिरफ्तार लोगों के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सभी को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस दौरान उत्पाद एएसआइ राज किशोर और गृहरक्षक के जवान भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है