डॉ गंगा रानी सिन्हा इंटर कॉलेज का है मामला, कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
2014-16 और 2015-17 से अनुदान राशि वितरण में गड़बड़ी की शिकायत
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
डॉ गंगा रानी सिन्हा इंटर कॉलेज में अनुदान राशि वितरण में गड़बड़ी की शिकायत के बाद शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने गुरुवार को तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बताया कि पिछले सात माह से हमलोगों को रजिस्टर पर न ही अटेंडेंस बनाने दिया जा रहा है और न ही सात महीना से हमलोगों को अनुदान का भुगतान किया गया है. आरोप लगाया कि वर्ष 2014-16 और 2015-17 से अनुदान राशि में बड़े पैमाने पर अनियमितता करके कई शिक्षक व कर्मियों को इससे वंचित कर दिया गया है. तालाबंदी कर रहे प्रो अभय कुमार, राम कृष्ण प्रसाद, अरविंद कुमार, धर्मवीर कुमार सिन्हा, रघुनंदन प्रसाद, गिरजानंदन प्रसाद, रेणु कुमारी, प्रो विपलेंद्र कुमार, संजय कुमार, अवधेश प्रसाद, कुमारी अनीता, रवि शंकर पटेल आदि ने आरोप लगाया कि प्रबंध समिति अध्यक्ष व प्रभारी प्राचार्य की ओर से अनुदान वितरण में अनियमितता की जा रही है. चहेते कर्मचारियों को अपने आवास पर बुलाकर अनुदान का वितरण किया जा रहा है. हालांकि कर्मचारियों ने विद्यार्थियों के हित में दोपहर 3:00 बजे तालाबंदी को समाप्त कर कार्यालय का ताला खोल दिया और पुनः सभी कर्मचारी अपने काम पर लौट गये.अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
तालाबंदी के दौरान कर्मचारियों ने बताया कि डीएम रवि प्रकाश, डीइओ दीपक कुमार, सदर एसडीओ व थाना प्रभारी को ज्ञापन पत्र सौंपा गया है. कर्मचारियों ने कहा कि नियमों को ताक पर रखकर महाविद्यालय में काम किया जा रहा है. अधिकारियों को पहले भी आवेदन दिया गया. लेकिन, आज तक अनियमितताओं की जांच नहीं की गयी. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि मनमानी तरीके से यहां प्रमोशन और डिमोशन के साथ-साथ कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है. बंदी में प्रेम रंजन प्रसाद, अवधेश प्रसाद शर्मा, सुषमा चौधरी और विशेश्वर चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है