फोटो- एमएलसी अशोक यादव. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय एमएलसी अशोक यादव सदन में लगातार नवादा की समस्याओं को उठा रहे हैं. सदन में शुक्रवार को विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे गये तथा नये निर्माण की मांग की गयी. तारांकित प्रश्न के माध्यम से बिहार विधान परिषद सदस्य अशोक कुमार ने नवादा शहर में स्थित कन्या इंटर विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा, इंटर विद्यालय, रोह तथा इंटर विद्यालय, हिसुआ के विद्यालयों में छात्रों की संख्या अधिक है परंतु शिक्षकों की संख्या कम रहने के कारण सभी विषयों की पढ़ाई नहीं हो पाती है. इसलिए शिक्षकों की संख्या में बढ़ाने हेतु सदन के माध्यम से सरकार से मांग की. सत्येंद्र सिंह इंटर विद्यालय, बुंदेलखंड में एक भी इंटर का शिक्षक पदस्थापित नहीं रहने के कारण का मुद्दा उठाया. शुन्यकाल प्रश्न के माध्यम से एमएलसी ने राजेन्द्र मेमोरियल महिला कॉलेज में विज्ञान विषयों के स्थाई संबंधन नहीं रहने के कारण सत्र 2024 में स्नातक में विज्ञान विषय का एडमिशन बंद हो गया है. कॉलेज में साइंस की पढाई शुरू करने की मांग की. अल्पसूचित प्रश्न के तहत हिसुआ प्रखंड अंतर्गत पंचयत छतिहर, खानपुर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कमरों की संख्या बढाने की मांग की. त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को सशक्त स्मृद्धि और सक्षम बनाने के लिए सम्मानजनक मानदेय भत्ता प्रतिमाह तय करने की मांग की. पंचयत प्रतिनिधि जैसे मुखिया वार्ड सदस्य, पंचायत समिति आदि लोगों का कई वर्षों से मानदेय भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है. इसका उच्चस्तरीय जांच करते हुए प्रतिनिधियों का मानदेय देने की मांग की. अकबरपुर प्रखंड अन्तर्गत पंचायत लेदहा के चपरेहट महादलित टोला में बच्चों को पढ़ने के लिए प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है