23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल छीनकर रुपये ट्रांजेक्शन करने वाले गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार

Nawada news. एनएच-20 पर मोबाइल छिनतई कर फोनपे सहित अन्य यूपीआइ से रुपये ट्रांजेक्शन करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है.

सफलता. एनएच-20 पर फूलमा गांव के समीप शिक्षक को बनाया था शिकार नौ मोबाइल फोन, एक बाइक और नकदी को किया गया बरामद फोटो कैप्शन – प्रेसवार्ता करके जानकारी देते पुलिस अधिकारी. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय एनएच-20 पर मोबाइल छिनतई कर फोनपे सहित अन्य यूपीआइ से रुपये ट्रांजेक्शन करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने घटना की वारदात देने वाले गिरोह के दो आरोपितों को धर दबोचा है. पकड़े गये आरोपितों की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के बैठकी गली निवासी स्वर्गीय नंदू चौधरी के पुत्र सौरभ कुमार और विजय रावत के पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गयी. बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसडीपीओ गुलशन कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते आठ जुलाई को नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-20 पर ग्राम फूलमा के समीप स्कूल से लौट रहे एक शिक्षक का दो बाइक सवारों ने ओवरटेक कर मोबाइल छीन लिया और मोबाइल से फोनपे और अन्य स्रोतों से करीब 45,850 रुपये की निकासी कर ली थी. पुलिस द्वारा पीड़ित के आवेदन के आधार पर नेमदारगंज थाना कांड संख्या 244/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर कांड में संलिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से नौ मोबाइल फोन, 3300 रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी. गिरफ्तार आरोपितों को थाना परिसर लाया गया एवं उससे सघन पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि पीड़ित के मोबाइल से 45,850 रुपये की निकासी की है. पूछताछ के उपरांत उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया. एसडीपीओ ने बताया कि हिसुआ थाना क्षेत्र के धुरिहार गांव निवासी स्व देवेन्द्र कुमार के बेटे मुकेश कुमार जो अकबरपुर इंटर विद्यालय में शिक्षक पद पर पदस्थापित थे,बीते 8 जुलाई 2025 को विद्यालय कार्य कर लौटने की क्रम में एनएच 20 पर फूलमा गांव के पास दो बाइक सवारों ने चलती बाइक से मोबाइल छिनतई कर फरार हो गया था. छीने गये मोबाइल से पे फोन सहित अन्य डिजिटली ट्रांजेक्शन कर रुपये लूट की वारदात देता था. ये लोगो घूमकर इस तरह की वारदात देने की काम करता था. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पता लगा रही है. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार सौरभ का पटना जिले के दीदारगंज थाना कांड स.159/23 तथा फतुहा थाने में भी लूट का मामले दर्ज है. गौरतलब है कि नेशनल हाइवे पर पुलिस इस छिनतई मामले की खुलासा एक बड़ी कामयाबी मान रही है,लेकिन जिले में लगातार अपराधियों के द्वारा हत्या, लुट,फायरिंग जैसे वारदात देकर पुलिस की नींद हराम कर दिया है. हिसुआ में व्यवसायों पर ताबड़तोड़ फायरिंग तथा नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक की हत्या पुलिस की चुनौती बनी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel