काशीचक प्रखंड के शाहपुर पार्वती के रहने वाला है गौतम कुमार
प्रतिनिधि,नवादा कार्यालय
मन में कुछ करने की इच्छा हो,तो सफलता आपके पीछे आती ही है. इसे साबित करके दिखाया है काशीचक प्रखंड के शाहपुर पार्वती के रहने वाले गौतम कुमार ने. गौतम ने अपने दूसरे प्रयास में सीए फाइनल परीक्षा पास की.गौतम ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और मित्रों को दिया है. गौतम के पिता विपिन सिंह गांव में किसान है. उन्होंने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी करने के लिए गौतम की जिद्द थी, जिसे उसने पूरा किया है. गौतम की सफलता पर परिवार के सदस्यों के साथ ही ग्रामवासियों में खुशी देखी जा रही है. गौतम अभी भी अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं और भविष्य में एक प्रशासनिक अधिकारी बनने की इच्छा रखते हैं. गौतम की सफलता पर दिशा क्लासेस के इंजीनियर अबोध कुमार सहित अन्य लोगों ने बधाई देते हुए कहा कि गांव के बेटे की सफलता लोगों में आगे बढ़ाने की सीख देगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है