22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घमंडी राम मगही साहित्य के प्रेमचंद थे : पारस

Nawada news. मगही मगध नागरिक संघ जिला इकाई नवादा के बैनर तले स्वर्गीय घमंडी राम उर्फ रामदास आर्य की दूसरी पुण्यतिथि न्यू एरिया स्थित खन्ना स्पोकन इंस्टीट्यूट में दर्जनों साहित्यकारों और कवियों द्वारा मनायी गयी.

दूसरी पुण्यतिथि पर हुआ समारोह का आयोजन फोटो- कार्यक्रम में शामिल सदस्य प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय मगही मगध नागरिक संघ जिला इकाई नवादा के बैनर तले स्वर्गीय घमंडी राम उर्फ रामदास आर्य की दूसरी पुण्यतिथि न्यू एरिया स्थित खन्ना स्पोकन इंस्टीट्यूट में दर्जनों साहित्यकारों और कवियों द्वारा मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस सिंह व मंच संचालन जिला सचिव नितेश कपूर ने की. प्रथम सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष व सभी अतिथियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन और स्वर्गीय घमंडी राम के फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस बाबू ने विषय प्रवेश कराते हुए घमंडी राम की जीवनी और मगही मगध नागरिक संघ के उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि 19 जनवरी 1946 में इनका जन्म हुआ. वे सभी विधा में लिखते थे उन्होंने दो दर्जन से भी ज्यादा मगही किताबों की रचना किये. उन्होंने हमेशा गांव की समस्या गरीबों का दर्द को अपनी रचना में जगह दी. मगही का प्रेमचंद कहा जाय तो गलत नहीं होगा. अपने विनम्र स्वभाव से लोगों को अपना बना लेते थे मेरी मुलाकात उनसे दो बार हुई वे हमारे साथ दिल्ली के जन्तर मंतर पर धरना में भी बैठे थे. जिला के मगही के सशक्त हस्ताक्षर और कवि नरेंद्र सिंह ने घमंडी राम के साथ बिताए गए समय की चर्चा करते हुए उन्हें नमन किया. साहित्यकार शिवेंद्र सिंह ने उन्हें हिंदी और मगही का महान साहित्यकार बताएं. नवादा जिला के गजल सम्राट अशोक समदर्शी ने घमंडी राम की जीवनी और उनकी गीत की प्रस्तुति बहुत ही मार्मिक ढंग से किया. शेखपुरा से पधारे साहित्यकार जयनंदन ने घमंडी राम को अपना बड़ा भाई और स्वयं को उनका छोटा बबुआ बताकर उनकी प्रासंगिकता को उद्गारित किया. प्रो रतन कुमार मिश्रा ने भी उनकी जीवनी पर संक्षिप्त परिचय दिया और उनके ऊपर अपनी मार्मिक गीतों की प्रस्तुति से लोगों को आकर्षित किया. प्रो वीणा मिश्रा ने सभी को साधुवाद किया और इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए संगठन को खूब सराहा. हिसुआ से पहुंचे कवि और साहित्यकार ओंकार शर्मा कश्यप ने भी घमंडी राम को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दूसरे चरण में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसका मंच संचालन जिला इकाई के अध्यक्ष गौतम कुमार सरगम ने किया. कवि सम्मेलन में डॉ भगवत प्रसाद, कवि नरेंद्र सिंह, कवि ओंकार कश्यप, जयनंदन जी, दयानंद प्रसाद गुप्ता, उत्पल भारद्वाज, प्रो वीणा मिश्रा, अशोक समदर्शी ने मगही में अपनी शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को खूब झुमाया. कार्यक्रम में खन्ना स्पोकन इंस्टीट्यूट के सभी छात्र छात्राओं के अतिरिक्त सैकड़ों श्रोता और संघ के बिमल सिंह, निशांत चौरसिया आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel