लोगों ने दी बधाई
प्रतिनिधि, कौआकोल.
प्रखंड के जेपी आश्रम सोखोदेवरा में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के चौथे दीक्षांत समारोह के बैच 2000 से 2024 के कृषि अभियांत्रिकी के छात्र व स्वर्ण पदक विजेता अंकित कुमार को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने अंकित के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अंग वस्त्र व जेपी जी का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. ग्राम निर्माण मंडल में ही कार्यरत व अंकित के पिता डॉ भारत भूषण शर्मा ने कहा कि एक पिता का सबसे बड़ा सपना होता है कि उनका पुत्र अपने माता-पिता का नाम रौशन करे. ग्राम निर्माण मंडल के कर्मी सुचिता तिर्की, धीरेंद्र कुमार मन्नू, दिलीप मंडल, मनोज कुमार एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ जयवंत कुमार सिंह, अंगद कुमार सुमिताप रंजन, पिंटू पासवान, सरवन रविदास आदि ने भी अंकित को बधाई दी. इस अवसर पर अंकित कुमार ने कहा कि यह पदक मेरे परिवार, शिक्षक और मार्गदर्शकों की प्रेरणा और समर्थन का परिणाम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है