प्रतिनिधि,नवादा कार्यालय
ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और रूस से व्यापार रोकने की धमकी पर मोदी सरकार की चुप्पी के खिलाफ भाकपा माले ने राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत नगर थाना के समीप से विरोध मार्च निकला. शहर के भगत सिंह पर विरोध प्रदर्शन किया. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव भोला राम ने कहा कि अमेरिका ने देश की संप्रभुता व स्वाभिमान पर हमला कर अपमानित किया है. ट्रंप के खिलाफ मोदी सरकार की चुप्पी अमेरिकापरस्ती है. मोदी सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने से भागते फिर रहे है. देश की जनता को सवालों का जवाब देना होगा. उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए गरीबों को वोटर लिस्ट से नाम काटकर नागरिकता छीनने के प्रयास को बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा. मौके पर सावित्री देवी, सुदामा देवी, रमेश पासवान, मंटू कुमार, सुधीर राजवंशी, अनुज प्रसाद, गोप गुट के दिनेश प्रसाद, श्रीकांत महतो, मिन्ता देवी, प्रसादी दास मसीह समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है