नवादा न्यूज : पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ भंडारे के साथ संपन्न
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
प्रखंड की माखर पंचायत के रुनीपुर गांव में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ बुधवार को संपन्न हो गया. इसमें पुराण कथा का शुभारंभ मंगलवार की देर शाम हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिसुआ विधायक नीतू सिंह, माखर पैक्स प्रतिनिधि गोलू कुमार, पूर्व मुखिया मो उस्मान अली मौजूद रहे. प्रवचन करने आये कथा वाचक नकुलदेव शास्त्री को माला पहनाकर स्वागत किया. विधायक नीतू सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में युवा अपने कर्तव्य पथ से भटक रहे है. इस युग में भी रुनीपुर के युवाओं ने समाज के लोगों के बीच धर्म के प्रति अलख जगाने का प्रयास किया है. उसके लिए हम सभी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. कथावाचक नकुलदेव शाश्त्री ने कहा कि यदि आप धर्म में रुचि ले रहे हैं, पूजा पाठ कर रहे हैं, फिर भी यदि आप पर कोई कष्ट आता है, तो समझो ईश्वर आपकी परीक्षा ले रहे हैं. इसीलिए, धर्म से विमुख किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए. मंगलवार को सायंकालीन सत्र में आयोजित दीप महायज्ञ ने समूचे पांडाल को अद्वितीय छटा से भर दिया. सैकड़ों दीपों की रोशनी के बीच श्रद्धा, संकल्प और शांति की त्रिवेणी प्रवाहित होती प्रतीत हुई. बुधवार को महायज्ञ की पूर्णाहुति की गयी तथा भंडारे का आयोजन किया. इस मो उस्मान अली, अजय सिंह, मुन्ना सिंह बबलू सिह, संजय सिह, रंजित सिह, पैक्स अध्यक्ष मणि सिन्हा, रवि रौशन, विकास सिह, विपिन यादव, अनिल मिस्त्री, कुंदन कुमार, रवि यादव, दिलीप राम, सीताराम सिह आदि रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है