नवादा कार्यालय
. जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित गोंदापुर मुहल्ले की रहने वाली महिला गिरजा देवी ने साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर 01 लाख 70 हजार रुपये की अवैध निकासी संबंधित शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें महिला ने बताया कि उसका पीएनबी बैंक का खाता है, जिसमें अपने पुत्र का मोबाइल नंबर लिंक्ड कराया. उक्त मोबाइल नंबर काफी दिनों से बंद था. अचानक उसके बैंक खाते से एक लाख 70 हजार रुपये की निकासी का जानकारी मिली. बैंक जाकर जब छानबीन की तो मालूम हुआ की यूपीआइ के माध्यम से राशि निकासी की गयी है. महिला अनुसार न तो उसने और न ही उसके पुत्र ने निकासी की है. जिसके बाद साइबर थाना पहुंच कर लिखित आवेदन दे पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज करवाते हुए राशि बरामदगी की गुहार लगायी है. वहीं साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला से प्राप्त आवेदन को पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है