नवादा न्यूज : रॉकेट साइंस में मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में करेंगे काम
नवादा कार्यालय.
मोहम्मद इमरान अहमद इसरो में साइंटिस्ट बनाकर नवादा जिले का नाम रोशन किये हैं. स्टेशन रोड के रहने वाले हैं. इमरान ने सफलता पाने के बाद प्रभात खबर से विशेष बातचीत में बताया कि उनके पिता निशार अहमद और माता हसीना बेगम के साथ बड़े भाई मो रिजवान की प्रेरणा ने साइंटिस्ट बनने का सपना साकार किया है. शुरू से नवादा में पढ़ाई करने वाले इमरान ने कहा कि वह 10वीं की परीक्षा दयाल पब्लिक स्कूल से दी. 12वीं की परीक्षा हैदराबाद से पास की. आगे की तैयारी के लिए 2016 में रहमानी- 30 के स्कॉलरशीप का सहारा लिया. इसके बाद मैकेनिकल इंजीनियर के लिए एनआइटी जयपुर के लिए चुना गया, जहां से 2023 में बीटेक करने के बाद सैमसंग इंजीनियरिंग में पढ़ाई के साथ-साथ काम किया. इस दौरान भाभा ऑटोमिक रिसर्च सेंटर, न्यूक्लियर प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी संस्थानों में साइंटिस्ट बनने के लिए प्रयास किया. अंतत: इसरो के हैदराबाद के यूआर राव सैटलाइट सेंटर में साइंटिस्ट के रूप में जॉइनिंग हुई है. बेटे की सफलता पर परिजनों में खुशी है. इमरान ने बताया कि वह चार भाई हैं, जिसमें बडे भाई गुवाहाटी में मौसम विभाग में वैज्ञानिक हैं. उनके छोटे भाई रेलवे में जॉब करते हैं, जबकि छोटा अभी नवादा में ही पढ़ाई कर रहा है. इमराने ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि वह बेहतर काम करते हुए देश का नाम रोशन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है