प्रतिनिधि, नरहट (नवादा).
सावन के अवसर पर प्रजापति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सौजन्य से श्री मां आदिशक्ति देवी मंदिर खनवां में रविवार से 12 द्वादस ज्योतिलिंगम आध्यात्मिक महादर्शन मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 13 को शुरू होगा और 17 जुलाई तक चलेगा. आयोजन से जुड़े सुनील ने बताया कि बारह द्वादस ज्योतिलिंगम आध्यात्मिक महादर्शन का समय प्रातः 8 बजे से रात्रि 7 बजे और शिव अमर कथा राजयोग प्रवचन संध्या 5 बजे से सात बजे तक चलेगा. महाआरती और प्रसाद वितरण प्रातः 9 बजे और संध्या 7 बजे किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक ही दर्शन से 12 तीर्थ यात्राओं के पुण्य फल की सहज प्राप्ति होगी. इस मेले में द्वादस ज्योतिर्लिंगों के स्वरूप का एक ही स्थान पर दर्शन कर सकेंगे एवं आने वाली नई दुनिया के बारे में भी जान सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है