22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरीबी उन्मूलन के लिए बनाये गये कानूनों की दी गयी जानकारी

NAWADA NEWS.राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कानूनी जानकारी लोगों को दी जा रही है.

रोह प्रखंड के कोशीरूखी सामुदायिक भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार आशुतोष कुमार झा के मार्गदर्शन में कानूनी जानकारी लोगों को दी जा रही है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव धीरेंद्र कुमार पांडेय के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार से रोह प्रखंड की कोशीरूखी ग्राम पंचायत के कोशीरूखी सामुदायिक भवन परिसर में गरीबी उन्मूलन का प्रभावी कार्यान्वयन योजना-2015 के तहत कानूनी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के लीगल एड डिफेंस काउंसिल अमन जैन, पीएलवी मनीलाल कुमार, रोह प्रखंड की कोशीरूखी ग्राम पंचायत के मुखिया व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डिफेंस काउंसिल के सदस्य अमन जैन ने कहा कि गरीबी उन्मूलन के लिए बनाये गये कानून की जानकारी उपलब्ध कराये जाने को लेकर शिविर का लगातार आयोजन किया जाता है. कानून की जानकारी नहीं होने पर लोग परेशान होते हैं और वे उन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. लीगल एड डिफेंस काउंसिल अमन जैन ने उपस्थित जनप्रतिनिधयों से आग्रह किया कि आपलोग अपने-अपने क्षेत्र के जरूरतमद लोगों की मदद कर उनका शोषण होने से बचाएं और गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों के बारे में लोगों को बतायें. इस मौके पर प्रखंड के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत कोशीरूखी के मुखिया, लीगल एड अमन जैन व पीएलवी मनीलाल कुमार ने लोगों को कानून की जानकारी उपलब्ध कराये जाने पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel