शारदीय खरीफ कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
अकबरपुर कृषि विभाग की ओर से आयोजित प्रखंड कृषि कार्यालय में शारदीय खरीफ महाअभियान सह प्रखंड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश रंजन, प्रगतिशील किसान मनोज कुमार, प्रशिक्षु बीएओ आयुष राज और स्मिता भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश रंजन ने इस महाअभियान में शामिल अन्नदाताओं को कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कहा, हाइब्रिड धान, प्रमाणित धान, संकर मक्का, अरहर आदि का बीज अनुदानित दर पर मिलेगा और खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने और अनाज की उत्पादकता बढ़ाने के लिए ढैंचा बीज वितरण किया जा रहा है. बीएओ राजेश रंजन ने बताया कि दो जून से 11 जून तक 19 राजस्व गांवों में किसान चौपाल और विकसित कृषि संकल्प अभियान प्रखंड के नौ राजस्व गांवों में कैंप लगाकर आयोजित किया जायेगा. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी विनोद कुमार ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी.ढैंचा से खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं
प्रगतिशील किसान मनोज कुमार ने ढैंचा की खेती, धान की उन्नत खेती, प्राकृतिक खेती और जीरो टीलेज से खेती, ड्रोन से यूरिया, डीएपी और दवा का फसलों पर छिड़काव और उसके लाभ के बारे में किसानों को तकनीकी रूप से जानकारी दी. इसमें कृषि समन्वयक प्रभात कुमार आलोक, नीरज कुमार, मनीष कुमार, संदीप कुमार, स्वामी विद्यासागर, विनोद कुमार बीटीएम नीलेश रंजन एटीएम मनीष कुमार, सोनू कुमार, सुषमा रानी किसान सलाहकार कुंज बिहारी, सुबोध कुमार, अनीता शर्मा, राकेश कुमार, रंजीत कुमार और प्रगतिशील किसान राजेंद्र प्रसाद, मुंशी यादव, पवन सिंह, रामानुज सिंह, रिंकू सिंह, रिंकी देवी, लक्ष्मणियां देवी, सुषमा देवी, सुभद्रा देवी, सीमा देवी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है