प्रतिनिधि, अकबरपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक हुई. जिसमें स्वास्थ्य संबंधी विषयों को लेकर एएनएम के साथ चर्चा की गयी. साथ ही ईट भट्ठा से वापस आए परिवारों की सर्वे पंजी में लाभुकों का नाम जोड़ते हुए ड्यू लिस्ट में लेकर टीकाकरण शत प्रतिशत करने, माता बैंक, डायरी दस्त नियंत्रण, परिवार नियोजन पखवारा आदि योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने साप्ताहिक प्रतिरक्षण में पाये गये कमी को दूर करने व टीकाकरण का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. प्रतिरक्षण की समीक्षा के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने टीकाकरण को लेकर एएनएम को विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार, प्रधान लिपिक उपेंद्र पासवान, प्रखंड प्रतिनिधि प्रमोद चौधरी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है