24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईश्वर भक्ति और जागरूकता का संदेश लेकर अकबरपुर पहुंची ज्योति कलश रथयात्रा

Nawada news. ईश्वर की आराधना के प्रति आमजनों में जागरूकता फैलाने और जीवन में धार्मिक चेतना जागृत करने के उद्देश्य से शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से देशभर में ज्योति कलश रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

देवत्व की भावना जगाने का संदेश, गायत्री परिवार ने किया भव्य आयोजन फोटो- कार्यक्रम में शामिल भक्तजन. प्रतिनिधि, अकबरपुर ईश्वर की आराधना के प्रति आमजनों में जागरूकता फैलाने और जीवन में धार्मिक चेतना जागृत करने के उद्देश्य से शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से देशभर में ज्योति कलश रथयात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को यह रथयात्रा अकबरपुर मुख्यालय पहुंची, जहां श्रद्धालुओं और नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया. रथ यात्रा के सह यात्रियों ने गायत्री परिवार द्वारा संचालित विभिन्न आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी लोगों को दी. उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस में देवत्व की भावना जागृत करना और धरती को स्वर्ग बनाने के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना है. रथ में देवी गायत्री, गायत्री परिवार के संस्थापक गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं उनकी धर्मपत्नी माता भगवती देवी की प्रतिमाएं स्थापित हैं. रथ में स्थित प्रतिमा के समक्ष अखंड दीपक भी प्रज्वलित है, जो सतत रूप से ईश्वर के प्रकाश और ज्ञान का प्रतीक है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु रथ के समीप पहुंचकर देवी को प्रणाम कर मंगलकामनाएं कर रहे हैं. गायत्री परिवार के सदस्यों चितरंजन प्रसाद और विनोद कुमार ने बताया कि शांतिकुंज के निर्देशानुसार नवादा जिले के सभी प्रखंडों में रथ भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है. इस यात्रा के माध्यम से समाज में सद्भाव, सेवा, संस्कार और संस्कृति के मूल्यों को पुनर्स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. रथ यात्रा के दौरान गायत्री परिवार की सैकड़ों महिला सदस्य पीले वस्त्रों में सजी हुईं, जो हाथों में मंजीरा लेकर भजन-कीर्तन करते हुए नगर भ्रमण में शामिल रहीं. हरि नाम संकीर्तन, ढोलक की थाप और भक्ति के माहौल ने पूरे अकबरपुर को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया. बाद में यह रथ यात्रा अकबरपुर बाजार भ्रमण कर गोविंदपुर के लिए भक्ति भाव के साथ रवाना हुई. स्थानीय लोगों ने इसे एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव बताया, जो जीवन में सकारात्मकता और शांति का संदेश लेकर आया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनीता देवी, बिंदु यादव ,लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, प्रेमलता देवी, चितरंजन प्रसाद, अरविंद घोष, विनोद बरनवाल, विक्रम बरनवाल, नरेश मालाकार सहयोग प्रदान कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel