चार जून को समाप्त होगा महायज्ञ
प्रतिनिधि, नवादा नगर.
शहर के ननौरा में मां भगवती मंदिर में बुधवार को शतचंडी यज्ञ के लिए कलशयात्रा निकाली गयी. इसमें गांव की महिलाओं और ग्रामीणों ने भाग लिया. कलशयात्रा में बड़ी संख्या में वार्ड की महिलाओं के साथ कन्याएं शामिल हुईं. वार्ड व गांव की खुशहाली व सुख-समृद्धि के लिए मां भगवती की प्राणप्रतिष्ठा के लिए 28 मई से सात दिनी शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया है. यज्ञ चार जून को समाप्त होगा. इस दिन महाभंडारे का आयोजन किया गया है. इस कलशयात्रा में विधायक विभा देवी भी मौजूद रहीं. वार्ड 26 के प्रतिनिधि अशोक चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों की सुख-समृद्धि को लेकर यह सात दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार कर प्राणप्रतिष्ठा एवं शतचंडी महायज्ञ का आयोजन वार्ड 26 की समस्त जनता ने किया है. सदस्य कृष्णदेव प्रसाद, सुरेश प्रसाद, उमाशंकर, नागेश्वर प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद, प्रेमचंद पंडित सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कलशयात्रा में शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है