आठ अप्रैल से गायब थी युवती
प्रतिनिधि, रजौली.
थाना क्षेत्र की बहादुरपुर पंचायत से प्रेम-प्रसंग में नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भागने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. साथ ही अपहृत लड़की को भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि बीते आठ अप्रैल को लगभग 11 बजे थाना क्षेत्र की एक नाबालिग युवती छात्रवृति का फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए निकली थी, किंतु शाम जब घर नहीं लौटी, तो परिजन परेशान हो गये और आसपास काफी खोजबीन भी की. उसके बारे में जानकारी मिली कि वह एक लड़के से बातचीत किया करती थी. लड़की के परिजनों ने बताया कि फोन पर बातचीत करने वाला युवक ही बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं लेकर चला गया है. पीड़ित परिजन ने युवती के साथ किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसको लेकर लिखित आवेदन देकर युवती की बरामदगी और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही थी. परिजनों के लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थाने में पदस्थापित एसआइ सचिन कुमार ने अनुसंधान के क्रम में नाबालिग युवती को बरामद किया और आरोपित युवक को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र निवासी सुरेश पासवान के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने नाबालिग युवती को न्यायालय में बयान करवाकर परिजनों को सौंप दिया. युवक को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है