24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करेंट लगने से मजदूर की मौत

नवादा न्यूज : दीवार का प्लास्टर कराने के दौरान करेंट की चपेट में आया

नवादा न्यूज : दीवार का प्लास्टर कराने के दौरान करेंट की चपेट में आया

नारदीगंज.

स्थानीय थाना क्षेत्र के अब्दलपुर पड़रिया गांव में करेंट लगने से युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अब्दलपुर पड़रिया निवासी स्व. चंद्रिका यादव के 42 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार के रूप में हुई है. घटना बुधवार की है. घटना की खबर मिलते ही शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. इस दौरान काफी संख्या में लोग सीएचसी पहुंचे और शोक संतप्त लोगों को ढांढ़स बंधाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. लोग कहते हैं कि अब्दलपुर पड़रिया निवासी दिनेश कुमार बुधवार को अपने घर का प्लास्टर करा रहा था. वह कार्य में सहयोग कर रहा था. उसके घर की दीवार में बिजली मीटर लगा था. उस तार से बिजली प्रवाहित हो रही थी. बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में दिनेश आ गया और गंभीर रूप से जख्मी होकर भूमि पर गिर पड़ा. उसके चीखने-चिल्लाने पर लोग दौड़ पड़े और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में इलाज के दाखिल कराया. वहां इलाज के दौरान दिनेश कुमार की मौत हो गयी. हादसे की खबर पाते ही मृतक की पत्नी सुशीला देवी के अलावा पुत्र विकास कुमार व पुत्री शिंपी कुमारी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इधर, समाजसेवी अजय यादव, जागरण शांति भूषण कुमार, शैलेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार, महेश यादव, राहुल कुमार, रंजीत कुमार बौआजी, शंभू मालाकार समेत काफी संख्या में लोग सीएचसी पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए आपदा प्रबंधन कोष से सहयोग राशि उपलब्ध कराने की मांग विभागीय अधिकारियों से की. वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना में पीड़ित परिवार को आपदा प्रबंधन कोष से क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel