अब हाइटेक होंगी डाक सेवाएं
प्रतिनिधि, नवादा नगर.
नवादा डाक मंडल में सोमवार को एक नयी तकनीकी क्रांति की शुरुआत हुई. जिले के मुख्य डाकघर में केक काटकर एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी 2.0 प्रणाली का औपचारिक उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर डाक विभाग के अधिकारी, तकनीशियन और कर्मचारी मौजूद रहे. एपीटी 2.0 के लागू होने के साथ ही जिले के सभी डाकघर पूरी तरह डिजिटल और ऑनलाइन मोड में कार्य करना शुरू कर दिया. इस अत्याधुनिक प्रणाली के माध्यम से डाक सेवाएं पहले से अधिक पारदर्शी, तेज और भरोसेमंद बन गयी. ग्राहक अब अपने पार्सल या पत्र की स्थिति को रियल टाइम में ट्रैक कर सकेंगे और बुकिंग व डिलीवरी की जानकारी उन्हें एसएमएस के जरिये तुरंत मिल जायेगी. डाक विभाग के सोनू कुमार ने बताया कि यह बदलाव एक बड़ी तकनीकी छलांग है, जो डाकघरों को आधुनिक स्वरूप देगा. इससे आम लोगों को बेहतर सेवा अनुभव मिलेगा. उद्घाटन के साथ ही यह प्रणाली चार अगस्त से पूरी तरह प्रभावी हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है