मैच ऑफ द मैच बने सन्नी कुमार
प्रतिनिधि,
काशीचक.
प्रखंड क्षेत्र के बौरी गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ चंडीनोवा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह ने फीता काट कर किया. बौरी गांव में खेले जा रहे नाइट मैच में फाइनल मुकाबला मां सरस्वती क्रिकेट क्लब काशीचक व बौरी गांव के बीच खेला गया, जिसमें मां सरस्वती क्रिकेट क्लब काशीचक की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 100 रन बनाये. बौरी की टीम 90 रन में ही सिमट गयी और फाइनल मुकाबला मां सरस्वती क्रिकेट क्लब काशीचक ने जीत लिया. इस संबंध में आयोजक सूरज कुमार ने बताया कि मैच में कुल 8 टीमों ने भाग लिया था. इसमें मां सरस्वती क्रिकेट क्लब काशीचक एवं बौरी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. मां सरस्वती क्रिकेट क्लब काशीचक ने यह मुकाबला 10 रनों से जीत लिया. मां सरस्वती क्रिकेट क्लब काशीचक टीम की ओर से 30 रन बनाने एवं तीन विकेट लेने वाले सन्नी कुमार को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है