प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में 20 मई से 20 जून तक गणितीय समर कैंप का आयोजन होना था
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में 20 मई से 20 जून तक गणितीय समर कैंप का आयोजन किया जाना था. इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. जिसमें समर कैंप की तैयारी सुनिश्चित कराने को कहा गया है. जिसका जिम्मा प्रखंड के एक एनजीओ प्रथम स्वयंसेवी संस्था को दिया गया. निर्देश के मुताबिक 20 जून तक समर कैंप में कक्षाओं का संचालन किया जाना है. इसके सफल कार्यान्यवन के लिए डीइओ की अध्यक्षता में प्रखंड स्तर पर निगरानी टीम का गठन होना था. 10 से 15 मई तक विभिन्न संस्थाओं द्वारा समर कैंप के लिए सूची तैयार की गयी. कैंप की गतिविधियों व सामग्री पर प्रशिक्षण प्रथम फाउंडेशन के सदस्यों ने दिया. 20 से 30 मई तक चयनित स्वयं सेवकों व कमजोर बच्चों की पहचान व कक्षा स्थल की पहचान की गयी. 2 से 21 जून तक स्वयंसेवक प्रतिदिन 10-15 बच्चों के साथ एक से डेढ़ घंटे की गतिविधियों को करना हैं. कक्षा का समय सुबह सात से नौ बजे या शाम पांच बजे से सात बजे (बच्चों की सुविधा अनुसार) आयोजित होना था.
21 जून को समर कैंप में सम्मिलित बच्चों की अंतिम परीक्षा होगी. लेकिन प्रखंड में समर कैंप के बच्चे रवि कुमार, राहुल कुमार, विजय कुमार आदि ने बताया कि गर्मी के छुट्टी के समय शिक्षक ने बताया था कि क्लास 3 से लेकर 6 तक के बच्चो को गणित विषय के लिए समर कैंप लगेगा. लेकिन, अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र में किसी विद्यालय में समर कैंप का आयोजन नहीं किया गया. अभिभावक गणेश यादव, मुकेश कुमार, कुंदन कुमार आदि ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में समर कैंप का आयोजन नहीं किया जा रहा है. सिर्फ कागज पर कैंप का आयोजन हो रहा है.क्या कहते हैं एनजीओ संचालक
समर कैंप का आयोजन कभी-कभी किया जा रहा है. स्कूल में व्यवस्था के अनुसार संचालन हो रहा है.चन्द्रशेखर कुमार, संचालक, प्रथम एनजीओ
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सभी जगह कैंप का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इसकी जानकारी प्रथम एनजीओ के कोऑर्डिनेटर से बात कर भी जानकारी ले सकते हैं.वरुण कुमार, साधनसेवी, नवादाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है