विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन पखवाड़ा के लिए जागरूकता रैली
नवादा कार्यालय
विश्व जनसंख्या दिवस पर आगामी परिवार नियोजन पखवाड़ा के लिए गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय से शुरू हुई. जिसे अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजकिशोर प्रसाद और विद्यालय के प्राचार्य अनिल साहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक गजेंद्र कुमार, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडेय व पीएसआइ इंडिया से अमिताभ चौबे विशेष रूप से उपस्थित रहे और रैली के सफल संचालन में सहयोग प्रदान किया. विद्यालय की छात्राओं ने बैनर, पोस्टर, प्लेकार्ड और नारों के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण, छोटा परिवार और सुरक्षित मातृत्व जैसे महत्वपूर्ण संदेश आमजन तक पहुंचाए. जागरूकता रैली शहर की मुख्य सड़कों से गुजरते हुए समाहरणालय परिसर में समाप्त हुई. रैली का उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण व परिवार नियोजन के प्रति समुदाय में जागरूकता फैलाना था. इस पहल से छोटा परिवार, सुखी परिवार की अवधारणा को जनमानस तक पहुंचाने में सहायता मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है