26 जून से लापता था रंजीत यादव, पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने खोला राज सुनसान जगह पर जमीन में गाड़ दिया गया था शव, पांच आरोपित गिरफ्तार फरका बुजुर्ग पंचायत में रिश्तों के खून ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है कैप्शन – थाना परिसर से जेल जाते हत्या के आरोपित. प्रतिनिधि, रजौली फरका बुजुर्ग पंचायत में जमीन विवाद को लेकर 13 दिन पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के पांच रिश्तेदारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन गिरफ्तारियों में मृतक की मां, भाई और भाभी भी शामिल हैं. हत्या के बाद शव को गायब करने की कोशिश की गयी थी, लेकिन पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार फरका बुजुर्ग पंचायत के गंगटा गांव निवासी स्व. रामबालक यादव के बेटे रंजीत यादव की हत्या उसके अपने ही परिजनों ने कर दी थी. हत्या के बाद शव को एक सुनसान जगह पर जमीन में गाड़ दिया गया था. मृतक की पत्नी ने बीते पांच जुलाई को थाने में अपने पति के 26 जून से लापता होने की लिखित सूचना दी थी. पुलिस ने छह जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कर तुरंत अनुसंधान शुरू किया और महज 48 घंटों के भीतर शव बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 362/25 के अनुसंधान के दौरान लापता युवक का शव बरामद किया गया और हत्या में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद के चलते परिजनों ने ही युवक की बेरहमी से हत्या कर उसे लापता करने की नाकाम कोशिश की थी. गिरफ्तार किये गये लोगों में मृतक की मां लालो देवी, भाई छोटन यादव, भाभी गुड़िया देवी और रिश्तेदार धमनी गांव निवासी केदार यादव के पुत्र वासुदेव यादव और पिंटू यादव की पत्नी शोभा देवी शामिल हैं. बुधवार को स्वास्थ्य जांच के बाद सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस मामले के खुलासे के बाद स्थानीय लोगों में रिश्तों पर से विश्वास उठने और मां के हत्या में शामिल होने पर चिंता व्यक्त की जा रही है. वहीं, पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई और मामले के उद्भेदन की थाना क्षेत्र में प्रशंसात्मक चर्चा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है