नवादा न्यूज : राजद कार्यालय में हुई बैठक
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
इंडिया गठबंधन की सर्वसम्मति से प्रखंड संयोजक के रूप में प्रखंड राजद अध्यक्ष मुकेश यादव को चुना गया है. इंडिया गठबंधन समन्वय समिति अकबरपुर की एक दिवसीय बैठक राजद कार्यालय में राजद के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव शामिल हुए. राजद प्रखंड अध्यक्ष इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के नव नियुक्त संयोजक ने कहा कि आप सभी ने मुझ पर भरोसा कर इस दायित्व का निर्वहन करने का मौका दिया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि अकबरपुर में विधानसभा चुनाव में एनडीए को जबरदस्त शिकस्त दी जायेगी. तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की शुरुआत अकबरपुर से करेंगे. अकबरपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष जयराम सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के विचार पर मजबूती से चुनाव लड़ेगा. बैठक में माले सचिव सुरेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है