23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगटा गांव में डायन बताकर बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या

Nawada news. रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के गंगटा गांव में डायन बताकर 70 वर्षीया बुजुर्ग महिला की हसुआ से हमला कर हत्या कर दी गयी.

दुस्साहस. मूंग तोड़ने गयी परवतिया देवी को पड़ोसियों ने बनाया निशाना

आरोपितों ने सोच-समझकर योजना बनायी और दिया घटना को अंजाम

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, आरोपितों की खोजबीन जारी

फोटो-

कैप्शन-घर के समीप रोते-बिलखते परिजन. – मृत्यु से पूर्व अस्पताल में इलाजरत वृद्ध महिला.

प्रतिनिधि, रजौलीरजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के गंगटा गांव में डायन बताकर 70 वर्षीया बुजुर्ग महिला की हसुआ से हमला कर हत्या कर दी गयी. इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे गांव और परिजनों में मातम पसरा हुआ है. शनिवार को गंगटा गांव निवासी कामेश्वर यादव की पत्नी परवतिया देवी (70) अपने खेत में मूंग तोड़ने गयी थीं. इस दौरान पड़ोसियों ने उन्हें डायन कहकर उन पर हसुआ से जानलेवा हमला कर दिया. हसुआ परवतिया देवी के सिर के मध्य भाग में गहराई से घुस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों की सहायता से घायल परवतिया देवी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया और सीटी स्कैन कराने की सलाह भी दी. हालांकि, रविवार की अहले सुबह घर पर ही इलाज के दौरान परवतिया देवी ने दम तोड़ दिया.

कई साल से किया जा रहा था प्रताड़ित, बहू ने बतायी आपबीती

परवतिया देवी की बहू शीला देवी ने रोते हुए बताया कि कई साल से उनके पड़ोसी स्व. जीतन यादव की पत्नी सुइया देवी उर्फ सिया देवी, परण यादव की पत्नी बचिया उर्फ बाचो देवी व पुत्र विकास कुमार, अर्जुन यादव, अर्जुन यादव की पत्नी व पुत्र नीतीश कुमार, फुलु यादव व उनकी पत्नी रूबी देवी, अनिल यादव व उनकी पत्नी साबो देवी, राजदेव यादव व उनकी पत्नी नीलम देवी, गणेश यादव व उनकी पत्नी रीना देवी और लखपत बिगहा गांव निवासी कुलदीप यादव उनकी सास को अक्सर डायन बताकर प्रताड़ित करते थे. शीला देवी ने आरोप लगाया कि जब भी वह और उनके पति भोला यादव इस प्रताड़ना का विरोध करते थे, तो अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था. उन्होंने दावा किया कि इस बार इन लोगों ने सोच-समझकर योजना बनायी और उनकी सास की हत्या कर दी. शीला देवी ने बताया कि शनिवार को जब उनकी सास मूंग तोड़ने गयी थीं, तो सभी पुरुष खेत के पास इकट्ठा थे और उन्होंने महिलाओं को उनकी सास पर हमला करने के लिए भेजा था. महिलाओं ने परवतिया देवी को अकेला पाकर हंसुआ से उनके सिर पर वार कर दिया. शीला देवी ने बताया कि शनिवार शाम को उनकी सास ने पुलिस को डायन बताकर मारपीट करने और गंभीर रूप से घायल करने का लिखित आवेदन भी दिया था, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई कर पाती, उससे पहले ही उनकी सास ने दम तोड़ दिया.

आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी सुनिश्चित

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को घटना की सूचना मिलते ही वह एएसआइ जयप्रकाश चौधरी और अन्य पुलिस बल के साथ पीड़ित के घर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिये जाने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है. जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel