जिला इकाई का किया गया गठन
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की नवादा शाखा का सम्मेलन स्थानीय होटल राजश्री में हुआ. स्टेट एसोसिएशन के अधिकारियों की देखरेख में आयोजन कराया गया. बिहार फोटोग्राफर्स एसोसिएशन पटना से महासचिव गणेश, उपाध्यक्ष ब्रज किशोर प्रसाद, सचिव दुर्गेश कुमार एवं मगध प्रमंडल से जोनल सचिव अमित कुमार एवं पूर्व गया अध्यक्ष विजय कुमार आदि की मौजूदगी रही. लोगों ने कहा कि फोटोग्राफी एक आर्ट है, लेकिन इन दिनों मोबाइल आने के बाद इसका स्वरूप बदला है. अब फोटोग्राफी के माध्यम से आर्थिक दुकान चलाने के लिए काम में कुशलता जरूरी है. बैठक में फोटोग्राफी कला को विकसित करने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में जिला इकाई का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष नवीन कुमार, उपाध्यक्ष नवीन निश्चल एवं कोषाध्यक्ष राजेश कुमार को बनाया गया. नये निर्वाचित जिला के सदस्यों ने कहा कि स्टूडियो में कामकाज का ढंग अब बदला है. नये तकनीक के साथ काम हो रहे हैं. एसोसिएशन के सदस्य आपस में एकजुट होकर आने वाले समस्याओं का सामना करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है