Bihar Heavy Rain: रविवार रात और सोमवार सुबह हुई मूसलधार बारिश ने नवादा शहर को जलमग्न कर दिया. इस दिन मुख्य सड़कें, सरकारी कार्यालय, अस्पताल, मंदिर और रिहायशी इलाके भी पानी में पूरी तरह डूब गए. जिसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया.
जलमग्न इलाके
जानकारी के अनुसार बारिश के बाद वीआईपी कॉलोनी, हरिश्चंद्र स्टेडियम, स्टेशन रोड, कदमकुआं चौक, विजय बाजार, मेन रोड, साहेब कोठी रोड, भादौनी, गोंदापुर, डोभरा पर, मिर्जापुर और शिवनगर समेत दर्जनों मोहल्लों में भारी जलजमाव हो गया. समाहरणालय परिसर और अनुमंडल कार्यालय में भी पानी भरने से की वजह से प्रशासनिक कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ.
अस्पताल व मंदिरों में घुसा पानी
सदर अस्पताल जहां, पानी वार्डों तक पहुंच गया. एक्स-रे रूम, रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवा वितरण केंद्र तक जलमग्न हो गया. वार्ड संख्या 05 स्थित बुधौल के देवी मंदिर में भी नाले का पानी भर गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रशासन से अपील
स्थानीय लोगों ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल मॉनसून से पहले दावे तो खूब किए जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस इंतजाम नहीं किया जाता. लोगों का कहना है कि जब कोर्ट, अस्पताल और मंदिर तक जलमग्न हो जाएं, तो आम लोगों की तकलीफ कौन सुनेगा? नागरिकों ने जिला प्रशासन से तत्काल राहत कार्य शुरू करने व जलनिकासी की व्यवस्था सुधारने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में और 2944 किमी सड़कों का होगा निर्माण, बदल जाएगी ग्रामीणों की तकदीर