नवादा न्यूज : पटना-सूरत एक्सप्रेस से सूरज जा रहा था युवकअकबरपुर. पटना-सूरत एक्सप्रेस में चढ़ते समय पैर फिसलने से यात्री की कटकर मौत हो गयी. घटना अजमेरशरीफ रेलवे स्टेशन पर हुई. मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के पैजुना गांव निवासी सत्यम पांडेय के रूप में हुई है. जीआरपी अजमेर ने उसकी पहचान कराकर परिजनों को सूचना दी है. बताया जाता है कि सत्यम पांडेय सूरत जाने के लिए घर से निकला था. वह शुक्रवार की दोपहर अजमेरशरीफ रेलवे स्टेशन पर सूरत एक्सप्रेस में चढ़ रहा था. इसी दौरान पैर फिसल जाने से ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी कटकर मौत हो गयी. स्टेशन मास्टर आशीष कुमार की सूचना पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया. उसके बाद सोशल मीडिया पर फोटो डालकर शिनाख्त करायी गयी. बांदा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता विजय पांडेय ने बताया कि सत्यम पांडेय शुक्रवार को सूरत जाने के लिए घर से निकला था. वहां मशीन चलाता था. वह अपने पीछे पिता, पत्नी सहित दो साल की बच्ची को छोड़ गया है. घर में परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है