नवादा न्यूज : शांति व्यवस्था बनाये रखना पहली प्राथमिकता
मेसकौर.
स्थानीय थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में सुबोध कुमार पासवान ने शनिवार को योगदान किया है. सुबोध कुमार पासवान इससे पहले गोविंदपुर थाना में अपर थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे. योगदान के बाद नये थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना, आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना, असामाजिक तत्वों, अपराधियों एवं शराब माफियाओं पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करेंगे. आमलोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जायेगा. योगदान के समय नये थाना अध्यक्ष को थाने में पदस्थापित सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों ने स्वागत किया. थाने में योगदान देते ही नये थाना अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधि-व्यवस्था की जानकारी ली. नये थानाध्यक्ष का स्वागत अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, संजीत कुमार, रामवतार प्रसाद, अनुज कुमार, उमेश प्रसाद, सिपाही सृष्टि सिन्हा, प्रदीप कुमार, चौकीदार बिगन राम ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है