माखर पंचायत के सभी नव चयनित सिपाही
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
प्रखंड की माखर पंचायत के विभिन्न गांवों के बिहार पुलिस में चयनित नौ अभ्यर्थियों को राजद जिलाध्यक्ष सह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष उदय यादव ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. सभी नौ चयनित अभ्यर्थी माखर पंचायत के रहने वाले हैं. मुखिया ने बताया कि इन नव चयनित सिपाही प्रमोद कुमार झिलोरिया, अशोक मांझी माखर, रौशन यादव हुडराई, नीरज रविदास कुम्हार बिगहा, पप्पू यादव शेकपुरा, पंकज चौहान झिलोरिया, गौतम कुशवाहा पतांगी, फुट्री कुमारी रुनीपुर, प्रीति कुमारी हुडराई को अंग वस्त्र, मेडल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. बता दें कि बिहार पुलिस एवं होमगार्ड की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों के लिए मुखिया की ओर से हाइ जंप के लिए एक गद्दा, गोला, रस्सी समेत अन्य सामग्री प्रदान की गयी थी. उन्होंने बताया कि इसकी देखरेख के लिए एक व्यक्ति को नियुक्त भी किया गया है. मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष मनीष माधव, राहुल कुमार, विजय यादव आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है