किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का काम करेंगे
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
अकबरपुर प्रखंड के पचरुखी गांव के निवासी समाजसेवी सह राष्ट्रीय जनता दल के नेता दीपक कुमार चौधरी को राजद ने किसान मोर्चा का अस्थायी जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. यह मनोनयन पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोपाल कृष्ण कुमार चंदन ने किया है. दीपक कुमार चौधरी को किसान मोर्चा के अस्थायी जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर अकबरपुर प्रखंड सहित जिलेभर के कई किसानों में हर्ष है. उनका मानना है कि दीपक कुमार चौधरी जिलेभर के किसानों के हित को देखते हुए उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का काम करेंगे. दीपक कुमार चौधरी ने राजद किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार चंदन, राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी हम पर विश्वास की है पार्टी संगठन को सुदृढ़ एवं धारदार बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है