22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजय की हत्या के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Nawada news. थाना क्षेत्र में 20 जुलाई की सुबह दरियापुर गांव निवासी संजय कुमार उर्फ छोटी के शव की बरामदगी के मामले में पुलिस ने 10 दिनों के भीतर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.

फोटो – पुलिस गिरफ्त में हत्या का आरोपित. प्रतिनिधि, रजौली थाना क्षेत्र में 20 जुलाई की सुबह दरियापुर गांव निवासी संजय कुमार उर्फ छोटी के शव की बरामदगी के मामले में पुलिस ने 10 दिनों के भीतर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध हालात में मौत के बाद से इलाके में तनाव का माहौल था, जिसे देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. मृतक संजय कुमार जो पेशे से मोटर मिस्त्री था. उसका शव लेंगूरा पंचायत के कुतलुपुर पाइन में पाया गया था. संजय के बड़े भाई उदय कुमार ने तत्काल थाने में लिखित आवेदन देकर तारगीर गांव के चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्तों में से एक, सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सौरभ, तारगीर गांव निवासी अमरेश प्रसाद उर्फ दारा का पुत्र है. मंगलवार को स्वास्थ्य जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन अनुसंधान जारी है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले में न्याय सुनिश्चित किया जायेगा. इस गिरफ्तारी से पुलिस पर लोगों का भरोसा बढ़ा है और उम्मीद है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel