24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा : लूटकांड में एक और लुटेरा गिरफ्तार

नवादा न्यूज : इस लूटकांड में तीन लुटेरे पहले जा चुके हैं जेल

नवादा न्यूज : इस लूटकांड में तीन लुटेरे पहले जा चुके हैं जेल

नवादा कार्यालय.

हथियार दिखाकर दिनदहाड़े लूटकांड को अंजाम देने वाले एक फरार लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में तीन शातिर लुटेरे पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. जानकारी के अनुसार, कादिरगंज थाना कांड संख्या 31/25 में एक और फरार लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बलवापर गांव निवासी विनोद यादव का बेटा विक्रम कुमार उर्फ कैलू है. बता दें कि लुटेरों ने हथियार के बल पर गया के एक व्यापारी से कादिरगंज थाना क्षेत्र के नवादा-जमुई पथ पर माया बिगहा के पास दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना 25 जनवरी की है. व्यापारी से करीब तीन लाख 23 हजार 90 रुपये लूट लिये थे. पीड़ित व्यापारी ने कादिरगंज थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

इस मामले में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित कर जांच शुरू की गयी थी. ह्यूमन इंटेलिजेंस तथा विभिन्न तकनीकी अनुसंधान बाद पुलिस ने एक माह बाद 25 फरवरी को लूटकांड में उपयोग की गयी दो बाइकों, 30 हजार रुपये नकदी के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया था. उसकी पहचान वारिसलीगंज थाने क्षेत्र वालवपर गांव निवासी अजय यादव के बेटे गोलू यादव, विष्णुपुर गांव निवासी सरयुग यादव के बेटे धर्मेंद्र यादव और कोडरमा जिले के नसरगंज थाना क्षेत्र बासोडीह गांव निवासी वाल्मीकि तिवारी के बेटे पप्पू कुमार उर्फ पुरुषोत्तम के रूप में हुई थी. लुटेरे ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस को बताया कि व्यापारी का वारिसलीगंज से ही पीछा करते हुए माया बिगहा में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

क्या कहते हैं थानेदार

इस बाबत थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने लूटकांड में एक और फरार लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इसके पहले भी तीन लुटेरे जेल भेजे जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel