विशाल कुमार, नवादा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा मतदाता सत्यापन का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. इस अभियान के दौरान 1812248 वोटरों की जांच की गयी, जिसमें लगभग सात प्रतिशत नामों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अब 26 जुलाई तक प्रारंभिक सूची को अंतिम रूप दिया जायेगा और एक अगस्त को इसका ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किया जायेगा. इसके बाद एक सितंबर तक दावा-आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा, जबकि 30 सितंबर को अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित की जायेगी.
बीएलओ की जांच में यह सामने आया कि 2.83% मतदाता मृत पाये गये, 2.46% मतदाता स्थायी रूप से दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं, जबकि 1.05% वोटर पहले से किसी अन्य विधानसभा में नामित हैं. इसके अलावा 0.53% वोटर अनुपस्थित मिले हैं. इन सभी के नामों को सूची से हटाया जायेगा. साथ ही 0.13% वोटरों की जांच अब भी लंबित है.
क्यूआर कोड से वोटरों ने भी करायी पुष्टिचुनाव आयोग द्वारा जारी क्यूआर कोड के माध्यम से अब तक जिले में 9690 वोटरों ने स्वयं स्कैन कर अपने वोटर की प्रमाणिकता दर्ज की है. इनमें से 8838 की जांच पूरी की जा चुकी है. जिन मतदान केंद्रों पर 1200 से अधिक वोटर थे, उन्हें विभाजित कर नए मतदान केंद्र बनाये गये हैं, ताकि आगामी चुनाव में भीड़ नियंत्रण और व्यवस्थित मतदान संभव हो सके.
रजौली विधानसभा क्षेत्र
कुल वोटर : 345211
चुनाव आयोग में स्कैन से जमा करने वाले वोटर : 1600
बीएलओ जांच कर अपलोड किया : 323507
मृत वोटर की संख्या : 8093
अनुपस्थित वोटर : 2088 परमानेंट दूसरे जगह शिफ्टेड वोटर : 6720 पहले से वोटर लिस्ट में नाम : 3015 हटाने के लिए चिन्हित वोटरों की संख्या : 19916 हिसुआ विधानसभा क्षेत्रकुल वोटर : 395462
चुनाव आयोग में स्कैन से जमा करने वाले वोटर : 1669
बीएलओ जांच कर अपलोड किया : 356245
मृत वोटर की संख्या : 14567
अनुपस्थित वोटर : 2914 परमानेंट दूसरे जगह शिफ्टेड वोटर : 13725 पहले से वोटर लिस्ट में नाम : 5691 हटाने के लिए चिह्नित वोटरों की संख्या : 36897 नवादा विधानसभा क्षेत्रकुल वोटर : 374306
चुनाव आयोग में स्कैन से जमा करने वाले वोटर : 2822
बीएलओ जांच कर अपलोड किया : 352251
मृत वोटर की संख्या : 8096
अनुपस्थित वोटर :1616 दूसरी जगह शिफ्टेड वोटर : 6053 पहले से वोटर लिस्ट में नाम : 2478 हटाने के लिए चिह्नित वोटर की संख्या- 18243 गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्रकुल वोटर : 333737
चुनाव आयोग में स्कैन से जमा करने वाले : 1747
बीएलओ जांच कर अपलोड किया : 306740
मृत वोटरों की संख्या : 10536
अनुपस्थित वोटर : 1275 परमानेंट दूसरे जगह शिफ्टेड वोटर : 9732 ऑलरेडी पहले से वोटर लिस्ट में नाम : 3408 हटाने के लिए चिन्हित वोटर की संख्या : 24951 वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र कुल वोटर : 363532 चुनाव आयोग में स्कैन से जमा करने वाले : 1852 बीएलओ जांच कर अपलोड किया : 336712 मृत वोटरों की संख्या : 10014अनुपस्थित वोटर : 1777
परमानेंट दूसरे जगह शिफ्टेड वोटर : 8436
पहले से वोटर लिस्ट में नाम : 4483
हटाने के लिए चिह्नित वोटर की संख्या : 24710
नवादा जिले का आंकड़ा
कुल वोटर : 1812248चुनाव आयोग में स्कैन से जमा करने वाले वोटर : 9690
बीएलओ जांच कर अपलोड किया : 1675455
मृत वोटरों की संख्या : 51306
अनुपस्थित वोटर : 9670 परमानेंट दूसरे जगह शिफ्टेड वोटर : 44666 ऑलरेडी पहले से वोटर लिस्ट में नाम : 19075 हटाने के लिए चिन्हित वोटर की संख्या : 124717डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है