जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
प्रतिनिधि, नवादा नगर.
शहर के मंगर बिगहा स्थित अनाथालय परिसर को वर्षों बाद प्रशासन ने मंगलवार को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया. यह कार्रवाई जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग के नेतृत्व में की गयी. अभियान में अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी, हल्का कर्मचारी अमित कुमार और नगर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहे. बता दें कि मंगर बिगहा स्थित अनाथालय परिसर में कई वर्षों से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कब्जा जमाया गया था, जहां उन्होंने ईंट, भूसा, लकड़ी, जलावन आदि सामान जमा कर रखा था. इस सरकारी परिसर का उपयोग निजी कार्यों और भंडारण के लिए किया जा रहा था, जिससे संस्था के मूल उद्देश्य को भारी नुकसान हो रहा था.पदाधिकारी दल के पहुंचते ही मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने अविलंब कार्रवाई करते हुए संपूर्ण परिसर को खाली कराया और अतिक्रमित सामग्री को हटवा दिया. इस दौरान किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ, लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि सरकारी संपत्तियों पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एसडीओ अमित अनुराग ने बताया कि जिला प्रशासन की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और सरकारी संपत्तियों को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी सरकारी परिसर पर कब्जा न करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है