नवादा न्यूज : फतेहपुर-नरहट रोड में लक्ष्मी बिगहा आहार के पास हुई घटना
अकबरपुर.
स्थानीय थाना क्षेत्र के फतेहपुर-नरहट रोड लक्ष्मी बिगहा आहार के नजदीक झरझरिया रिक्शा व मोटरसाइकिल के बीच मंगलवार की देर शाम टक्कर हो गयी. टक्कर में बाइक चालक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि झरझरिया रिक्शा चालक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे ग्रामीणों की सहयोग से बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है. मृतक की पहचान बसकंडा पंचायत के खानपुरा गांव के बालेश्वर राजवंशी के 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है. मृतक का शव गांव पहुंचते ही चारों तरफ से कोहराम मच गया. लोग रोने-धोने लगे. मृतक की पत्नी का बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है