लोगों को हो रही परेशानी
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
पंचायत सचिवों को अब तक लॉगिन आइडी और पासवर्ड नहीं मिला है. इसी कारण पंचायतों में जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनना पूरी तरह बंद है. सरकार ने पंचायत सचिवों को रजिस्ट्रार घोषित किया है. इसके बाद भी उन्हें लॉगिन की सुविधा नहीं दी गयी है. इससे आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है. प्रमाणपत्र बनाने के लिए लोग पंचायत कार्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक चक्कर काट रहे हैं. आरटीपीएस काउंटर पर किसी लाभुक का आवेदन नहीं लिया जा रहा है. रजहत के मो. ऐनुल ने बीडीओ को शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि पंचायत के आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन लेकर जाते हैं, तो कहा जाता है कि प्रखंड कार्यालय जाइए. प्रखंड कार्यालय में भेजा जाता है कि पंचायत में दीजिए. इस स्थिति में कई छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है. भनैल के मनोज कुमार ने बताया कि उनके बच्चे का आधार कार्ड जन्म प्रमाणपत्र नहीं बनने से अटका है. बीडीओ गीता ने कहा कि पंचायत सचिवों को लॉगिन आइडी और पासवर्ड कब मिलेगा, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है. अकबरपुर प्रखंड की कई पंचायतों के आवेदन लंबित हैं. सरकार की घोषणा के बाद भी पंचायत स्तर पर काम शुरू नहीं हो सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है