जदयू कार्यालय में प्रेसवार्ता
प्रतिनिधि ,नवादा नगर.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से जनहित में की गयी घोषणाओं को लेकर जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में रविवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार व नौकरी देने का संकल्प लिया है, जो केवल वादा नहीं, बल्कि प्रशासनिक योजना के तहत तय लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि अब तक 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं 39 लाख को रोजगार मिल चुका है. बिजली के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने एक अगस्त 2025 से 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है, जिससे एक करोड़ 67 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत दलित, पिछड़े वर्ग की बेटियों को सम्मानपूर्वक विवाह का अवसर मिलेगा. इन भवनों का संचालन जीविका दीदियों द्वारा किया जायेगा, जिससे ग्रामीण महिलाएं सशक्त होंगी. गरीब परिवारों की बेटियों को विवाह सहायता राशि भी दी जा रही है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है, जिससे एक करोड़ लाभार्थियों को सीधा फायदा हुआ है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब बिहार में विकास और पारदर्शिता का युग है, जबकि विपक्ष पुराने भ्रष्टाचार के दौर को दोहराना चाहता है. प्रेसवार्ता में जिला प्रवक्ता जयशंकर चंद्रवंशी एवं युवा जदयू अध्यक्ष सोनू राज कुशवाहा आदि मौजूद थे. जनता में इन घोषणाओं को लेकर हर्ष और विश्वास का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है