विकसित भारत 2047 संकल्प सभा का आयोजन
प्रतिनिधि, नवादा नगर.
भारतीय जनता पार्टी ने विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को नगर मंडल अध्यक्ष उत्तरी शिवरानी केशरी की अध्यक्षता में प्रजातंत्र चौक पर विकसित भारत 2047 संकल्प सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने संकल्प पत्र पढ़कर उपस्थित लोगों को देश को विकसित बनाने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि हर नागरिक को संविधान प्रदत्त मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने के लिए देशवासियों को तन, मन, धन और कर्म से पूरी निष्ठा के साथ योगदान देना होगा. इस अवसर पर कार्यक्रम के जिला संयोजक सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि यह अभियान जिले के हर मंडल स्तर पर चलाया जा रहा है. हमें जाति और धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रसेवा को अपना सर्वोच्च कर्तव्य मानना होगा.यह संकल्प सभा न सिर्फ राजनीतिक कार्यक्रम रही, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण और जन-जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सामने आयी. इस सभा में जिला महामंत्री अरविंद गुप्ता, नंदकिशोर चौरसिया, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रमोद, मीडिया प्रभारी गुलशन कुमार, महावीर समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है