हैंडबॉल : राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दिखायेंगी कमाल
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित 36वीं फेडरेशन कप महिला, पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप में नवादा की दो महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं. यह प्रतियोगिता 26 मई तक आयोजित होगी. दोनों खिलाड़ियों का चयन पटना के एक निजी विद्यालय मैदान में ट्रायल के आधार पर किया गया है. पूरे बिहार की महिला खिलाड़ियों ने इस ट्रायल में भाग लिया था. इसमें नवादा जिले की पूजा कुमारी एवं सुरुचि कुमारी का चयन बिहार की टीम में किया गया है. नवादा हैंडबॉल खेल के क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बना रखा है. क्योंकि, हैंडबॉल की प्रतियोगिताओं में कोई न कोई पदक नवादा के खिलाड़ी जरूर प्राप्त कर रहे हैं. दोनों की इस उपलब्धि पर हैंडबॉल के एनआइएस कोच संजीव कुमार, नीरज कुमार, अमन कुमार, सुमन कुमार आदि सीनियर व जूनियर खिलाड़ियों ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है